बचपन के दोस्त के मिलने के उपलक्ष्य में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 17 November, 2021 23:56
 - 5493
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 15-11-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
सपा प्रत्याशी चंदबली पटेल ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
बचपन के दोस्त के मिलने के उपलक्ष्य में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
कौशाम्बी। दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके, किसी फिल्मी गाने के दो लाइन पूर्व प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि इसरार अहमद एवं कसिया पूर्व गांव निवासी फिल्म अभिनेता व प्रोड्यूसर एक्टर हसीन अहमद की दोस्ती पर एकदम फिट बैठ रही है।
आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत वार्ड नंबर 18 कसिया पूर्व निवासी फिल्म अभिनेता एवं प्रड्यूसर हसीन अहमद से विकास खंड मूरतगंज अंतर्गत जलालपुर बोरियों गांव के पूर्व प्रधान इसरार अहमद ने बचपन की दोस्ती की मिसाल पेश करते हुए व बचपन के दोस्त के मिलने के उपलक्ष में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमें पूर्व प्रधान इसरार अहमद की टीम जलालपुर क्रिकेट क्लब व फिल्म अभिनेता हसीन अहमद की टीम मासूम क्रिकेट क्लब के बीच 20-20 मैच खेला गया।
जानकारी के अनुसार विधानसभा चायल के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चंदबली पटेल ने फीता काटकर दोस्ती की मिसाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया उसके बाद मासूम क्रिकेट क्लब ने टास जीत कर जलालपुर क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, आमंत्रण मिलने पर जलालपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से ओपनर बल्लेबाज कप्तान प्रधान इसरार अहमद 11 रन व मनीष यादव 6 रन बनाकर ऑउट हुए। मोनू 11 रन व मोहित सबसे ज्यादा 25 रन के सहयोग से जलालपुर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में कुल 82 रन का स्कोर दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे मासूम क्रिकेट क्लब टीम के बल्लेबाज जलालपुर क्रिकेट क्लब के धुरंधर गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। किसी तरह से मासूम क्रिकेट क्लब ने कुल 64 रन बनाकर आल ऑउट हो गई।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments