मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 87 जोड़ो का विवाह हुआ सम्पन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 87 जोड़ो का विवाह हुआ सम्पन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 87 जोड़ो का विवाह हुआ सम्पन्न


मोहनलालगंज ब्लॉक में विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने किया कन्यादान


नवदम्पति जोड़ों को बांटे गए उपहार


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को मोहनलालगंज विकासखंड परिसर में कुल 87 जोड़ों का पूरे रीति रिवाज के साथ सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। जिसमें लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड से 38 गोसाईगंज से 26 सरोजिनी नगर से 10 चिनहट से 09 और नगर पंचायत के 04 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। 

मोहनलालगंज खंड विकास परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सुबह से ही वर और वधू पक्ष के लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। अलग-अलग मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ वैवाहिक रस्में कराई गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने नव दम्पति जोड़ों को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना करते हुए गृहस्थी की सामग्री भेंट की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख मोहनलालगंज ओमप्रकाश शुक्ला विंध्येश्वरी ने सभी कन्याओं का कन्यादान करने के साथ ही गिफ्ट देकर नवदम्पति जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की समाप्ति पर बीडीओ मोहनलालगंज श्रीमती पूजा सिंह ने बताया कि विवाह सम्पन्न होने के साथ नव दम्पति जोड़ों को उपहार के रूप में गृहस्थी की सामग्री के रूप में चांदी की पायल, बिछिया, ब्रांडेड कुकर, स्टील टंकी, परात, बाल्टी, जग, ग्लास, वधू की साड़ी एवं चुनरी, ट्रॉली बैग, वर का पैंट शर्ट पगड़ी सिद्धांत सिंगारदान डबल बेड का कंबल भेंट करने के साथ ही 35 हजार की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से सीधे खाते में भेजी जाएगी।

इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुनीता सिंह, बीडीओ गोसाईगंज निशांत राय, बीडीओ चिनहट अमित परिहार के अलावा समाज समाज कल्याण के एडीओ मोहनलालगंज शिव शरण सिंह, एडीओ सरोजिनी नगर शिव कुमार वर्मा, एडीओ गोसाईगंज रिद्दिम द्विवेदी, निगोहां व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित, पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख विनोद वर्मा, राजेश पाण्डेय समेत प्रधानगण व बीडीसी सदस्यों ने नवदंपती जोड़ों को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *