सराय अकिल पुलिस टीम ने तीन अभियुक्त सहित 3 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद
- Posted By: Mithlesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 September, 2021 06:54
- 4400

crime news, apardh samachar
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 15/09/2021
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
सराय अकिल पुलिस टीम ने तीन अभियुक्त सहित 3 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद
कौशाम्बी। जनपद के सराय अकिल थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार चौबे ने थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं के रोक थाम के लिए तेज तर्रार उपनिरीक्षकों की टीम गठित की है। जो लगातार अपने क्षेत्र पर नजर रखते हुए अवैध कार्य करने वालो पर कहर बनकर टूट रहे है।
इसी क्रम में सराय अकिल थाना अंतर्गत तिल्हापुर चौकी प्रभारी उ0 नि0 गौरव त्रिवेदी मय हमराह वांछित के तलाश में भ्रमण करते हुए मुखबिर की सूचना पर सरैया पुल के पास से दो संदिग्ध ब्यक्ति को पकड़ा लिया। जामा तलाशी के दौरान दोनों के पास से अवैध बंडल मिले। बंडल खोलने पर 02 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुए। पकड़े गए लोगो की पहचान कमलेश पाठक व दीपक पाठक पुत्रगण स्व0 संकट मोचन निवासी ग्राम इछना थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी के रूप में किया गया है।
वही दूसरी तरफ कनैली चौकी प्रभारी उ0 नि0 शैलेन्द्र कुमार मय हमराह वांछित की तलाश दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र के बकोढा मोड़ के पास से संदिग्ध ब्यक्ति को पकड़ा।जामा तलाशी के दौरान 1किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुए।
थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम के लगातार किये गए कार्यवाही से अपराध का ग्राफ नीचे आ जायेगा और अपराधियों के हौसले भी पस्त होंगे।
Comments