प्रदेश सरकार के मंसूबों को अधिकारी कर रहे है फेल, मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस दो घंटे तक कीचड़ में फंसी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 September, 2021 13:46
- 1884

PRAKASH PRABHAW
नोएडा
Report- Vikram Pandey
प्रदेश सरकार के मंसूबों को अधिकारी कर रहे है फेल , सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने का दावा कागजों में सिमटा, मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस दो घंटे तक कीचड़ में फंसी
सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने दो माह में सड़कों को गड्ढ़ामुक्त करने का दावा किया था और आदेश भी हुआ लेकिन सब कागज में सिमट कर रह गया। प्रदेश के सबसे हाईटेक शहर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के गांव का क्या हाल है, इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब दनकौर के बाईपास से होकर मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस कीचड़ में फंस गई और उसे 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के मदद से खींच कर बाहर निकालना पड़ा. इस दौरान एंबुलेंस में बैठे मरीज की हालत खराब बिगडने लगी तो उसे निकाल कर दूसरी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना के बाद यहां के निवासियों में काफी रोष है क्योंकि बार-बार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और और हाईटेक फिल्म सिटी के कारण रोज खबरों की सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन इसके क्षेत्र में पड़ने वाले गांव का क्या हाल है यह तस्वीरें बयान रही हैं. जहां यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले दनकौर के बाईपास रोड़ पर बारिश के कारण इतनी कीचड़ जमा है कि वहां से गुजरने वाली एक एंबुलेंस इस कीचड़ में फंस गई और 2 घंटे तक फंसी रही इसके बाद टैक्टर बुलाकर उस से खींचकर एंबुलेंस को बाहर निकाला गया. इस बीच मरीज की हालत एंबुलेंस में खराब होने के कारण उसे दूसरी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया गया.
इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी रोष है उनका कहना है कि पिछले एक साल से इस बायपास रोड पर जलभराव हो रहा है और यह मुख्य मार्ग है जिसको ठीक कराने के लिए यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन इसका समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है यहां जलभराव होने के कारण आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है लोगों का कहना है कि सत्ता में आते ही सीएम योगी ने सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का निर्देश दिया लेकिन चार साल से ज्यादा समय बीत चुका और चुनाव दस्तक दे रहे सरकार सड़क की सूरत नहीं बदल सकी। कस्बों में घुटने भर पानी लग जा रहा है।
सड़क के गड्ढ़ों में हर दिन कोई न कोई ट्रक या बस फंस रही है जिसके कारण कस्बे में चार से पांच घंटे तक जाम लग जा रहा है। इसके बाद भी न तो सड़क की मरम्मत की जा रही है और ना ही जल निकासी की व्यवस्था। परिणाम वही ढांक के तीन पात वाला रहा उनका कहना है कि समस्या का समाधान जल्दी नहीं किया गया तो आंदोलन कर इस समस्या का हल निकाला जाएगा.
Comments