प्रदेश मे हत्या हो रही है और मुख्यमंत्री बंगाल में घूम रहे है- अखिलेश यादव
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 March, 2021 14:29
- 2461

प्रकाश प्रभाव न्यूज़।
रिपोर्ट, सर्वेश आब्दी
सरकार ने तीन कानून लाकर एमएसपी खत्म कर दी जो मुनाफे के लिए काम करते है वो किसान का मुनाफा नही कर सकते किसान आंदोलन का अखिलेश यादव ने किया समर्थन पूरी अर्थ व्यवस्था खराब हो गयी है नौजवानों के पास न रोजगार है न नौकरी हम गरीबो के लिए घर बना रहे है जहां न किराया न बिजली का बिल देना था भारतीय जनता पार्टी का एक ही विजन है वो है टेलीविजन
समाजवादियो ने ऐसा काम किया है हमने नारा दिया काम बोलता है बीजेपी जनता को जाती और धर्म के रास्ते ले गयी हमारे नारे को भी बीजेपी ने नकल किया ,मुख्यमंत्री अपने मुकदमे वापस लेंगे,और गरीब जनता बोलेगी तो उसपर मुकदमा लिखवा देगे सीएम योगी के बंगाल दौरे पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी
अखिलेश यादव ने कहा मुख्यमंत्री जी को मलयालम नही आती है और रैली करने गए है हाथरस मामले को लेकर अखिलेश यादव का प्रदेश सरकार पर हमला आज प्रदेश मे बेटियां सुरक्षित नही है इसके पहले भी हाथरस में ऐसा ही एक मामला सामने आया है परिवार चाहता था कि परिवार के सामने दाह संस्कार हो राम राज लाने वाले लोगो की सरकार में प्रदेश का ये हाल है इनकी सरकार में जेल मे लोग मार दिए जा रहे है कोर्ट मे मार दिया जा रहा है कोई बोलेगा तो ईडी सीबीआई लगाने की बात करते है भारतीय जनता पार्टी के लोग कानून व्यवस्था सही नही करना चाहते ये डरा कर राज करना चाहते है प्रदेश मे हत्या हो रही है और मुख्यमंत्री बंगाल घूम रहे है ब्रजेश पाठक के सवाल पर अखिलेश यादव का हमला अगर हमारी सरकार ने आतंकवादियो के मुकदमे वापस लिए तो मुख्यमंत्री क्या है समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन हाथरस परिवार आए मिलने जल्द ही जायेगा हाथरस मे हत्या हो ही है प्रदेश मे हत्या हो रही है और मुख्यमंत्री बंगाल में घूम रहे है।
Comments