अग्नि सचेतक योजना के लाभार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 June, 2022 10:21
- 890

PPN NEWS
कौशाम्बी। 28/06/22
अग्नि सचेतक योजना के लाभार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र
कौशांबी। अग्नि विभाग द्वारा अग्नि से बचाव के बारे में अग्नि सचेतक योजना के तहत सैकड़ों युवकों को प्रशिक्षण दिया गया है प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लोगों को मंगलवार को पश्चिम शरीरा फायर सर्विस स्टेशन में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया है इस मौके पर सीएफओ अशोक गौतम फायर सर्विस स्टेशन प्रभारी अशोक यादव थाना अध्यक्ष भवानी सिंह सहित इलाके के तमाम गणमान्य लोग लोग मौजूद रहे
गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में अग्निकांड की घटनाएं बढ़ जाती हैं जिससे अग्निकांड की घटनाओं को कैसे रोका जाए और अग्निकांड की घटनाओं पर कैसे नियंत्रण पाया जाए इसके तौर-तरीकों पर अग्निशमन दल के लोगों ने क्षेत्र के लोगों को प्रशिक्षित किया है जिससे अग्निकांड की घटना होने पर गांव ग्रामीण क्षेत्र में अनुभवी लोग आग बुझा कर जनधन के नुकसान को बचा सके फायर स्टेशन पश्चिम शरीरा के प्रभारी अशोक यादव के नेतृत्व में पश्चिम शरीरा में प्रशिक्षण का कार्यक्रम चला जहां युवकों को विभाग के लोगों द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments