उप जिला अधिकारी ने नगराम के गेहूं क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 April, 2020 21:00
- 3822

Prakaah Prabhaw News
उप जिला अधिकारी ने नगराम के गेहूं क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
नगराम लखनऊ। नगराम नगर पंचायत के गेहूं क्रय केंद्र का उप जिला अधिकारी पल्लवी मिश्रा मोहनलालगंज ने निरीक्षण किया किसानों का रजिस्ट्रेशन भी चेक किया किसानों से बात भी की खरीद रजिस्टर और कितने क्विंटल की खरीद की गई है या भी जानकारी प्राप्त की गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी सचिव फूलचंद वर्मा ने बताया हमारे क्रय केंद्र पर 1050 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है क्रय केंद्र पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाता है कि नहीं यह भी जांच किया किसानों ने एसडीएम पल्लवी मिश्रा से भुगतान समय पर न होने की समस्या नोट कराई नगराम के गढ़ा क्रय केंद्र प्रभारी सचिव सर्वेश सिंह ने बताया हमारे गेहूं क्रय केंद्र पर 2100 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है जिसका वेरिफिकेशन हो चुका है शीघ्र ही किसानों के खाते में धनराशि आ जाएगी
Comments