लखनऊ बहराइच मार्ग में तेज रफ्तार का कहर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर मौके पर हुई मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 June, 2020 22:09
- 3056

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट बहराइच
लखनऊ बहराइच मार्ग में तेज रफ्तार का कहर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर मौके पर हुई मौत
फखरपुर थाना क्षेत्र के परले सुगर फ़ैक्ट्री के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से मारी ठोकर जिसमें मोटरसाइकिल सवाल राहुल पुत्र भानु प्रकाश शुक्ला उम्र 22 वर्ष ठोकर के बाद ट्रक के नीचे आगया जिसके कारण राहुल की दर्द नाक मौत हो गई।मृतक जनपद फतेहपुर ग्राम सेमउर थाना गाजीपुर का निवासी था फखरपुर थाना क्षेत्र में खली पथपुर में जमीन खरीद कर अपना फार्म बनवा रहा था कि अचानक किसी कार्य से घर से बाहर निकला ही था कि हादसे का शिकार हो गया पीछे से आ रही 112 पीवीआर संख्या 1541 घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को मौके से हेड कांस्टेबल दिनेश मिश्रा वह ड्राइवर संदीप भाग रहे चालक को पकड़ा सूचना पर पहुंचे फखरपुर अशोक एसपी त्रिपाठी राघवेंद्र शाही वीरेंद्र मोरिया सुधीर यादव त्यागी वर्मा ट्रक के नीचे दबे भानु प्रकाश को बाहर निकाल एंबुलेंस से भिजवाया गया।
Comments