मजदूरों को पंजाब ले जा रही मिनी बस की सडक पर खड़े ट्रक से हुयी जबरदस्त भिडंत , घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 June, 2020 19:41
- 2971
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
मजदूरों को पंजाब ले जा रही मिनी बस की सडक पर खड़े ट्रक से हुयी जबरदस्त भिडंत , घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया
शाहाबाद.
हरदोई के बेहटा गोकुल थाने से कुछ दूरी पर एक प्राइवेट बस ट्रैवलर बिहार से मजदूरों को पंजाब ले जा रही थी. ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैवलर एक खड़े हुए ट्रक में जा घुसी. बस पर लगभग 20 लोग सवार थे. जिसमें से 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है और 14 लोग घायल हैं. जिनको टोंडापुर पीएचसी से हरदोई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. सभी को हरदोई जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया बिहार से करीब बीस श्रमिकों को पंजाब ले जा रही मिनी बस हरदोई शाहाबाद मार्ग पर सैदपुर नहर पुल के पूरब तौल काँटा के सामने खडे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबदस्त थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गये. उसका आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीँ ट्रक का पिछ्ला हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ है.
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments