आशा कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 September, 2021 21:42
- 558

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 23/09/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
आशा कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित
कौशाम्बी जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर एवं विधायकगण लाल बहादुर संजय गुप्ता व शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल द्वारा नवीन मण्डी स्थल, ओसा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आयोजित जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ तथा प्रत्येक विकास खण्ड से उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 03-03 आशा कार्यकत्रियों को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड वितरित किया गया। उन्होने आशा कार्यकत्रियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनायें आपके द्वारा जिस समर्पण के साथ घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। यह अतुलनीय कार्य है उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प को पूरा किया है। इससे हमारी मातृशक्ति का गौरव एवं सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं का विवाह सरकार द्वारा कराया जा रहा है। यह अतुलनीय प्रयास है। इससे अब बेटी बोझ नहीं बल्कि स्वाभिमान हो गयी है। उन्होने कहा कि इस योजना का लाभ हर गरीब परिवार तक पहुंच सके। इसके लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए। विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं। इनके द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकत्रियों के मानदेय को बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से अपेक्षा की कि सभी आशा कार्यकत्रियों को उनके मानदेय का भुगतान समय से हो जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी आशा कार्यकत्री का मानदेय लंबित न रहने पाये।
साथ ही साथ जननी सुरक्षा योजना एवं नियमित टीकाकरण आदि कार्यों को सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर प्रभाकर राय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर केसी राय सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं आशा कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
Comments