आरक्षण की सूची जारी होते ही बदला समीकरण

आरक्षण की सूची जारी होते ही बदला समीकरण

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

आरक्षण की सूची जारी होते ही बदला समीकरण

कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के आरक्षण की सूची नगर निकाय लखनऊ द्वारा जारी कर दिए जाने के बाद जिले के लगभग सभी नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद क्षेत्र में तमाम संभावित दावेदार चारों खाने चित्त दिखाई पड़ रहे हैं। अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूची जारी होने के बाद नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के चुनाव के समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं। शासन द्वारा जारी की गई अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूची की जानकारी मिलने के बाद तमाम संभावित अध्यक्ष पद के दावेदारों के चेहरे उतर गए हैं। कई महीने से अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों ने लाखों रुपए खर्च कर सड़कों पर बैनर पोस्टर होल्डिंग लगा कर प्रचार करना शुरू कर दिया था। घर-घर जाकर संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क कर रहे थे। आने वाले दिनों में संभावित दावेदारों को नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की कुर्सी सपने में दिखाई पड़ रही थी, लेकिन अचानक आरक्षण की सूची जारी होने के बाद अध्यक्ष पद के तमाम संभावित दावेदारों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिल सका है, जिससे संभावित दावेदारों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। बैनर पोस्टर होल्डिंग में लगाए गए लाखों रुपए उनका बर्बाद होता दिखाई पड़ रहा है।


शासन द्वारा नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूची जारी किए जाने के बाद गली नुक्कड़ चौराहे पर जन चर्चाएं तेज हो गई है। प्रत्याशियों के उतरे चेहरे देखकर तमाम लोग चर्चाएं करने लगे हैं और जिन लोगों को नगर पंचायत और नगरपालिका परिषद में शासन ने चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया है ऐसे संभावित दावेदार घर के भीतर मायूस चेहरा लेकर सिमट गए हैं। अध्यक्ष पद के तमाम संभावित दावेदारों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो चुके हैं सूची जारी होने के बाद जिन लोगों को नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने का मौका दिखाई पड़ रहा है उनके चेहरे खुशी से झूम रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *