आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण प्रगति की एडीएम ने की समीक्षा
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 September, 2022 22:43
- 519

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण प्रगति की एडीएम ने की समीक्षा
कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा उदयन सभागार में आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्ताराण के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में समयबद्धता एवं गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी निस्तारण आख्या स्वयं पढ़कर ही पोर्टल पर अपलोड करवायें। उन्होने कहा कि शेष लम्बित शिकायतों को 30 सितम्बर 2022 तक अवश्य निस्तारित कर दिया जाय, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालें अधिकारियों के विरूद्ध जिलाधिकारी द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही की जायेंगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष यादव प्रखर उत्तम व राहुल देव भट्ट, सभी तहसीलदार, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं ई-डी0एम0 कीर्त कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Comments