15 केन्द्रों में 5049 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित - डीएम

15 केन्द्रों में 5049 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित - डीएम

PPN NEWS


कौशाम्बी। 04/07/22


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


15 केन्द्रों में 5049 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित - डीएम


कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी के सभागार में उप्र बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022-24 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण संम्पन्न करायें जाने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट, सचलदल प्रभारी, उप नोडल अधिकारी, केन्द्राध्यक्षों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की।

   

जिलाधिकारी ने उप्र बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022-24 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों को विशेष सर्तकता बरतते हुए परीक्षा सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण संम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा हेतु जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी नियुक्त अधिकारियों को समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुचने के निर्देश दिये। उन्होेंने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये गये है।

  

जनपद में उप्र बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022-24 दिनांक 06 जुलाई 2022 को आयोजित की जायेंगी, जिसके लिए 15 केन्द्र बनाये गये है। इस परीक्षा में कुल 5049 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। यह परीक्षा 02 पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वान्ह 09 बजे से 12बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित की जायेंगी। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कुल 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 03जोनल मजिस्ट्रेट, 05 सचल दल तथा 09 केन्द्र प्रतिनिधि नियुक्त किये गये तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने भवन्स मेहता महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *