यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

PPN NEWS
यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर बीजेपी की ओर से जारी लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण-3 मंडल के अन्तर्गत इब्राहिम पुर-1 सी के आधा दर्जन शक्ति केन्द्र बूथों पर जाकर लाभार्थियों से संपर्क किया और केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियां बताई। इस दौरान वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के सभी वर्गों की चिंता की और उन्हें लाभ पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि आज प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ जनता को सीधे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाकर किसानों का मान और सम्मान करने का काम किया है। श्री तिवारी ने कहा मई 2014 में प्रधानमंत्री जी ने देश की कमान अपने हाथों में ली थी सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ केंद्र की सरकार ने बिना भेदभाव के गांव गरीब किसान महिला नौजवान के हितों के लिए जो कार्य किया है वह 135 करोड़ देशवासियों के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारण बनी। जिसके परिणाम स्वरूप 2017 में प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में 2019 में पुनः केंद्र में तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में पुनः प्रदेश में योगी सरकार बनी है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा कई कल्याणकारी योजना लाकर देश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई गई है। भाजपा सरकार में सभी वर्गों के लिए विकास के द्वार खुले हैं सभी का विकास हो रहा है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी समूचे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर्व के रूप में मना रही है। श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश की योगी सरकार सभी योजनाओं को एक एक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है। जिससे आम नागरिक भी आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हुए हैं। सेवा सुरक्षा सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हुई है। इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट हो, अन्नदाता की आय दोगुनी करने के प्रयास हो या युवाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयासों ने भारत की तस्वीर बदली है। आज भारत विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देशवासियों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है। प्रत्येक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं बढ़ी हैं। जरूरतमंदों तक बिना भेदभाव विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है। किसानों गरीबों की आय में वृद्धि हुई है। भाजपा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित नागरिकों से घर-घर संपर्क करते हुए श्री तिवारी ने कहा मेक इन इंडिया डिजिटल इंडिया स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं हमारा जीवन नए भारत और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में नए आत्मविश्वास के साथ योगदान दे रहा है उन्होंने कहा जनधन आधार और मोबाइल के तिहरे संयोजन के जरिए भ्रष्टाचार के तंत्र को समाप्त कर प्रत्येक देशवासी तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाकर अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया है वही कोरोना कालखंड में तकनीक के सदुपयोग से डीबीटी के माध्यम से जरूरतमंदों तक सीधी मदद पहुंचाई गई। जबकि पिछली सरकारों ने कभी गरीबों को अपना सिर ढकने के लिए आवास देने के बारे में नहीं सोचा लेकिन प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में प्रदेश में 17.54 लाख आवास स्वीकृत किए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 26.16 लाख नागरिकों को आवास मिला। स्वच्छ भारत मिशन न केवल स्वच्छता बल्कि नारी गरिमा का प्रतीक बना।
Comments