यह है प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था, थोड़ी सी भी भूल करने वाले वाहन चालकों को जुर्माना देना होगा फुल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :06/11/2020
प्रयागराज ट्रैफिक विभाग द्वारा इस समय यातायात माह मनाया जा रहा है। यातायात विभाग के पुलिसकर्मी सभी प्रमुख चौराहों पर तैनात किए गए हैं। चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से वाहन चालकों पर नजर भी रखी जा रही है। इसमें थोड़ी सी भूल लोगों पर भारी पड़ रही है।
मौके पर पकड़े गए तो वहीं पर चालान काटा जा रहा है और पुलिसकर्मियों से आंख बचाकर भाग निकले तो ई-चालान घर पर पहुंच रहा है। यही नहीं, जुर्माना भी तगड़ा लग रहा है। नियम के मुताबिक जुर्माना लगाया जा रहा है।
रेड लाइट जंप करने वालों पर सर्वाधिक चालान
ई-चालान के माध्यम से सर्वाधिक चालान रेड लाइट जंप करने वालों के खिलाफ काटा जा रहा है। एक नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के पांचवें दिन गुरुवार को सबसे अधिक चालान इसी जुर्म के तहत काटा गया। 640 वाहन चालकों का चालान रेड लाइट जंप करने की वजह से हुआ, जबकि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने में 425, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने के जुर्म में 142, बगैर लाइसेंस के वाहन लेकर निकलने पर 36 लोगों का चालान काटा गया। वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 55 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया।
Comments