बिना तलाक दिये कि दूसरी शादी

उन्नाव
प्रकाश प्रभाव
बिना तलाक दिये कि दूसरी शादी
आसीवन थाना अन्तर्गत मुंशीगंज ग्राम सकतपुर निवासी मोहम्मद नसीम ने अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए कर ली दूसरी , व तीसरी शादी ।पहली शादी गाड़ार निवासी लाल मोहम्मद ने कराई थी।नसीम ने पहली पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया था ।और फिर लाल मोहम्मद ने नसीम की शादी बिना तलाक के अपनी सगी भांजी निवासी जमका उन्नाव से करवा दी ।लेकिन नसीम को अभी भी नहीं रहा गया ।सूत्रों के अनुसार उसने तीसरी शादी दिल्ली में फिर कर ली वो भी बिना तलाक। पहली व दूसरी पत्नी से एक - एक बेटा है ।जब यह बात लाल मोहम्मद को पता चली तब लाल मोहम्मद अपनी भांजी को दिल्ली से वापस ले आया ।आगे बताते चले कि इस प्रकरण में लाल मोहम्मद भी बराबर का दोषी है।नसीम ने तीन तीन जिंदगी खराब कर दी ।बताते है कि आसीवन में किसी दबंग का हाथ नसीम के ऊपर है जिससे कि उसका कोई कुछ नहीं कर पाता है पहली पत्नी ने मुख्यमंत्री के दरबार में लगाई फरियाद ।
मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश होने के बाद आसीवन थाने में रिपोर्ट हुई दर्ज।
अब देखना यह है कि लाल मोहम्मद व मुंशीगंज (सकतपुर) निवासी नसीम कब आते है आसीवन पुलिस की गिरफ्त में।
Comments