दो छात्रों कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज की जानकारी देने के लिए बना डाली बेव साइट

दो छात्रों कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज की जानकारी देने के लिए बना डाली बेव साइट

PPN NEWS

नोएडा। 23.05.20221

Report, Vikram Pandey

दो छात्रों कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज की जानकारी देने के लिए बना डाली बेव साइट 


नोएडा। कोरोना के दूसरी लहर ने पूरे देश पर कहर बरपा रखा है ऐसे में जब लोग इलाज के बिना ऑक्सीजन की कमी से बेड न मिल पाने की वजह से दम तोड़ रहे हैं, ऐसे में कई लोग सामने आकर संक्रमित मरीजों का मदद कर रहे हैं। नोएडा के एक निजी स्कूल के 11वीं कक्षा के 2 छात्रों ने मिलकर संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए एक वेबसाइट बनाई है।  जिस पर मरीजों को कोरोना के रोजाना के आंकड़ों के साथ-साथ देश राज्य व शहरों के कोविड-19 तालों ऑक्सीजन वेंटीलेटर की उपलब्धता अप प्लाज्मा की उपलब्धता की जानकारी देगा।


राघव और माधव अग्रवाल अच्छे दोस्त  है 11वीं कक्षा में पढ़ते है। दोनों ने टीवी और सोशल मीडिया पर कोरोना के दूसरी लहर के दौरान जान गवा रहे और ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड़ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे लोगों को तस्वीरें देख विचलित हो उठे और तभी इन्होंने वेबसाइट बनाकर मरीजों के मदद करने की ठानी, दोनों ने मिलकर आपकी उम्मीद डॉट इन ( https://www.aapkiumeed.in/ )नाम की एक वेबसाइट लांच की।  वेबसाइट बनाने के बाद अब तक वेबसाइट के माध्यम से 200 से ज्यादा लोगों के मदद हुई है दोनों के परिजन बेहद खुश है, बाइट--निवेदिता सिंह भदौड़िया (छात्र राघव की माँ)


राघव का कहना है कि माधव उसके अच्छे दोस्त है और दोनों एक साथ ही सेक्टर 30 के एक निजी स्कूल के 11वी कक्षा में पढ़ते है,  दोनो में साथ मिलकर वेबसाइट डेवलप किया है, वेबसाइट पर दिए गए कोविड अस्पतालों व बेडो की जानकारी लेकर कई मरीजो ने नया जीवन पाया है, उनका कहना है कि बोर्ड का एग्जाम कैंसल होने के बाद दोनों बच्चों ने वेबसाइट बनाने पर ध्यान दिया और वो सफल हुवे राघव और माधव का कहना है, दोनो जल्द ही वेबसाइट में ब्लैक फंगस की डिटेल भी ऐड किए जाएंगे ताकि इस बीमारी से भी लोगों को इधर उधर ना भंग ना पड़े, इससे पहले भी दोनों छात्र कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके है।वेबसाइट पर लगभग 1 सप्ताह में ब्लैक फंगस की भी जानकारी मिलने लगेगी इसके लिए हम डेटा जुटाया जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *