भारतीय पहलवान विनेश फोगाट वजन में अयोग्य पाई गईं

PPN NEWS
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद अब 50 किग्रा. वर्ग का फाइनल अमेरिकी पहलवान सारा एन हिल्डब्रैंड और क्यूबा की युस्नेलिस गजमैन के बीच होगा. पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा ,’विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गईं.
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के मुताबिक विनेश की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उन्होंने सेमीफाइनल में हराया था. इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है. जापान की युइ सुसाकी और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच रेपेशॉज मुकाबला कांस्य पदक का होगा.’
विनेश फोगाट अयोग्य घोषित
विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गजमैन को ही एकतरफा अंदाज में हराया था. विनेश ने ये मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया था लेकिन इस मैच के बाद उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना उन्होंने और भारतीय फैंस ने कभी ना की होगी. सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद विनेश फोगाट का जब वजन मापा गया तो वो तय लिमिट से ज्यादा था. विनेश के पास वजन कम करने का काफी समय था लेकिन इसके बावजूद वो 50 किलो, 100 ग्राम से ऊपर थीं, जिसके बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया गया. अब विनेश फोगाट को कोई मेडल नहीं मिलेगा वो आखिरी स्थान पर रहेंगी.
विनेश फोगाट के साथ क्या हुआ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट जब मंगलवार को पहली बाउट के लिए उतरीं तो उनका वजन 49 किलो, 900 ग्राम था. लेकिन सेमीफाइनल में जीत के बाद उन्होंने जब अपना वेट मापा तो ये वजन लगभग 2.8 किलो बढ़कर 52 किलो, 700 ग्राम तक पहुंच गया. इसके बाद विनेश फोगाट ने इस वजन को कम करने के लिए रातभर मेहनत की. उन्होंने रनिंग की, स्किपिंग की, साइकिल चलाई. यही नहीं अपना वजन कम करने के लिए उन्होंने बाल-नाखून तक काट दिए. खबरें तो यहां तक हैं कि उन्होंने अपना खून तक निकाला. वो रातभर सोई नहीं लेकिन इसके बावजूद वो अपना वजन 50 किलो तक नहीं पहुंचा पाईं.
विनेश फोगाट वजन घटाने की इस कोशिश में बीमार तक हो गईं. उन्हें पेरिस ओलंपिक गेम्स विलेज के पॉली क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं. विनेश फोगाट पानी की कमी और कमजोरी की वजह से बीमार हुई हैं. जाहिर तौर पर पिछले कुछ घंटे विनेश के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुए हैं.
Comments