पूर्व विधायक के भाई और चाचा को चकमा देकर रिवाल्वर लूटी

PPN NEWS
प्रयागराज
पूर्व विधायक के भाई और चाचा को चकमा देकर रिवाल्वर लूटी
प्रयागराज के थाना सरायइनायत छेत्र के हनुमानगंज मे सपा के पूर्व विधायक के भाई और चाचा को चकमा देकर लुटेरे नगदी समेत रिवाल्वर उड़ाने में सफल रहे तहरीर पर थाने की पुलिस समेत महकमे के अधिकारी छानबीन करने में जुटे हैं किन्तु कोई ठोस सबूत उनके हाथ नहीं लगा है।
*थाना सरायइनायत* क्षेत्र के जुनेदपुर निवासी हरि नारायण सिंह पूर्व विधायक महेश नारायण सिंह के छोटे भाई हैं तथा पूर्व विधायक प्रशांत सिंह के सगे चाचा हैं शुक्रवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे वह अपनी इनोवा कार से कतवारुपुर गाँव के सामने जीटी रोड़ पर स्थित ट्रैक्टर एजेन्सी पर जा रहे थे।हनुमानगंज बाजार में जाम लगा होने के कारण गाड़ी रुक रुक कर चल रही थी बाहर कुछ लोगों ने ड्राइवर को इशारा करके बताया कि गाड़ी से मोबिल गिर रहा हैं इसकी जानकारी ड्राइवर ने मालिक हरि नारायण को दी ड्राइवर ने आगे गाड़ी रोककर बाहर निकल कर देखने लगा ड्राइवर के साथ हरि नारायण भी गाड़ी से उतर कर देखने लगे मोबिल गाड़ी से नहीं बाहर से गिर रहा था ड्राइवर और मालिक वापस आकर गाड़ी में बैठे और चल दिये जब थोड़ी दूर गये तो पता चला गाड़ी में उनका लाल रंग का बैग गायब था जिसमें रखी उनकी लाइसेन्सी रिवाल्वर और लाइसेंस,नगदी तथा कई चेक तथा कुछ जरुरी कागजात उचक्के ले उड़े घटना की जानकारी उन्होंने थाने पहुँच कर दी थाने की पुलिस सहित अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं समाचार लिखे जाने तक पुलिस को अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
Comments