विधायक जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु कालेवीर मंदिर में हवन आयोजित

विधायक जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु कालेवीर मंदिर में हवन आयोजित

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

विधायक जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु कालेवीर मंदिर में हवन आयोजित


मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा

मोहनलालगंज लखनऊ

समाजवादी पार्टी के विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर  सपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मोहनलालगंज के कालेबीर बाबा मंदिर में समाजवादी पार्टी  के विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना के लिए हवन एवं पूजन किया समाजवादी पार्टी के विधायक अम्ब्रीश पुष्कर के कोरोना संक्रमण के कारण मेदांता अस्पताल में  भर्ती  है विधायक अम्ब्रीश पुष्कर व पूर्व रक्षा मंत्री  एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए  मोहनलालगंज मे काले बीर बाबा मंदिर में हवन पूजन किया समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन करके भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलमय कामना की नेता जी जल्द स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच में आकर आशीर्वाद देने का काम करें और साथ में कोरोना वैश्विक महामारी पूरे विश्व से जल्द खत्म हो उसके लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई।समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव प‍िछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। इस कारण उन्‍हें कई बार अस्‍पातल में भी भर्ती करवाया जा चुका है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि रमेश राही ,  अशफी लाल,मलखान गौतम, अरुण यादव ब्लाक अध्यक्ष, ज्ञानेंद्र सिंह प्रधान,पी.आर.ओ.हरीशंकर रावत,मयंक यादव यदुवंशी,अमरेंद्र यादव बाबा, सन्तराम रावत,आई पी सिंह, अधिवक्ता रविशंकर रावत, मुकेश चौधारीब,राजेन्द्र रावत,अजय रावत सपा कार्यकर्ता  संतोष रावत,सहित दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *