आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर किया पुतला दहन

PPN NEWS
आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर किया पुतला दहन
ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
कश्मीर में आतंकियों द्वारा गैर मुस्लिमों की हत्या किए जाने की निंदा करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका।
शाहजहांपुर। जनपद की जहाँ आज जनपद की विभिन्न तहसीलों व ब्लाकों पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का व पाकिस्तान का चौराहों पर पुतला दहन किया और केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को एक बार ढंग से सबक सिखाया जाए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिला संयोजक अजय बजरंगी ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए एसडीएम रमेश बाबू को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया की जब भी कश्मीर में शांति कायम होने लगती है तो सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों के आका अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के ऊपर हमला करके हालात को खराब करने का प्रयास शुरू कर देते हैं। पिछले कुछ दिनों से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के ऊपर हमले हो रहे हैं। अब एक बार फिर से आतंकवाद व पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन जिनके परिवार के सदस्यों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया है, उनके साथ है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि घाटी में फिर से शांति कायम हो सके।
इस मौके पर तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला।
Comments