उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री ने पूर्व जिला मन्त्री रहे संतोष अवस्थी का कोरोना संक्रमण काल में अकस्मात निधन पर दुःख और संवेदना व्यक्त की

उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री ने पूर्व जिला मन्त्री रहे संतोष अवस्थी का कोरोना संक्रमण काल में अकस्मात निधन पर दुःख और संवेदना व्यक्त की

prakash prabhaw

लखनऊ,
Report-Surendra Shukla

उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री ने पूर्व जिला मन्त्री रहे संतोष अवस्थी का कोरोना संक्रमण काल में अकस्मात निधन पर दुःख और संवेदना व्यक्त की

यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन, उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ जिले में सरोजनीनगर मंडल के भाजपा अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व जिला मन्त्री रहे निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता  संतोष अवस्थी एडवोकेट का कोरोना संक्रमण काल में अकस्मात निधनोपरान्त  आज स्व०सन्तोष अवस्थी के लखनऊ जिले में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बंथरा के पास उनके बादेखेड़ा गाँव जाकर परिवार में पत्नी एवं बच्चों से मिलकर दुःखद घटना पर गहरा शोक, दुःख और संवेदना व्यक्त की साथ ही उन्हें ढाँढस दिलाते हुए 51 हज़ार रुपये नगद सहयोग धनराशि की सहायता देकर परिवार को भविष्य में यथासम्भव सहयोग करने का विश्वास दिलाया।


उन्होंने कहा कि स्व०संतोष अवस्थी दूसरी लहर में संक्रमित होकर अल्प आयु में असमय हम सभी को छोड़कर चले गये, उनके आकस्मिक निधन से पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे बेसहारा हो गये, उन्होंने कहा कि हम भी सपरिवार कोरोना से संक्रमित होकर अपनी बहू और नवजात पौत्री को खो दिये, इस कारण स्व०संतोष अवस्थी के परिवार में शोक-संवेदना व्यक्त करने में देरी हुई।
यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन री तिवारी ने कहा कि स्व०संतोष अवस्थी ने विपरीत समय में भी पार्टी ही सर्वोपरि इस संकल्प के तहत सदैव भाजपा का ही कार्य पूरी दमदारी से किया, इस लिये हम सभी जिम्मेदार कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि इस कोरोना संक्रमण काल में इस तरह के बेसहारा परिवारों के बीच जाकर हर सम्भव सहायता देने का कार्य करें।


उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के माoन्याय मन्त्री श्री ब्रजेश पाठक जी को सहायता हेतु पत्र लिखा था तो उन्होंने मुख्यमन्त्री  योगी आदित्यनाथ जी को आर्थिक सहायता के लिये पत्र लिखा है।


श्री तिवारी ने बताया कि स्व०संतोष अवस्थी अधिवक्ता थे इस नाते उoप्रo बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में भी वहाँ के सदस्य अखिलेश अवस्थी जी एडवोकेट से बात करके उoप्रoबार काउंसिल से भी सहायता दिलाने का आग्रह किया है,उन्होंने भी वहाँ से आर्थिक सहयोग कराने का मुझे विश्वास दिलाया है।


श्री तिवारी ने स्व०संतोष अवस्थी के चित्र पर पुष्पांजलि कर विनम्र श्रद्धाँजलि अर्पित की करते हुए शोक संतप्त परिवार को हर सम्भव सहयोग एवं सहायता दिलाने की बात कहीं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *