योगी सरकार ने किए 14 PPS और 11 IPS अफसरों के तबादले

योगी सरकार ने किए 14 PPS और 11 IPS  अफसरों के तबादले

PPN NEWS

योगी सरकार ने किए 14 PPS और 11 IPS  अफसरों के तबादले

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. इसके अलावा 14 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं. गृह विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार नरेंद्र प्रताप सिंह एसपी पुलिस मुख्यालय में नियुक्त किया गया है. अनिल पांडेय सेनानायक 36वीं पीएससी वाराणसी और सुशील शुक्ला एसपी डायल 112 बनाए गए हैं. इसी प्रकार रुचिता चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, सभाराज एसपी एससीआरबी लखनऊ, शालिनी सेनानायक 23वीं पीएससी मुरादाबाद और प्रताप गोपेंद्र सेनानायक 4 पीएसी प्रयागराज बने हैं.


14 पीपीएस अफसरों की सूची:.. 


1-दुर्गेश कुमार सिंह बने एडिशनल एसपी पश्चिम हरदोई.

2- कपिलदेव सिंह बने एडिशनल एसपी सिटी इटावा.

3- प्रशांत कुमार प्रसाद बने एडिशनल एसपी क्राइम मुजफ्फरनगर.

4- अनिल कुमार बने डिप्टी कमांडेंट 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ.

5- राजेश कुमार पांडे-1 बने अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी.

6- विकास चंद्र त्रिपाठी बने एडिशनल एसपी पुलिस मुख्यालय।

7- सुखराम भारती बने एडिशनल एसपी ऑपरेशन चंदौली.

8- प्रकाश द्विवेदी बने एडिशनल एसपी पूर्वी प्रतापगढ़... 

9- अनिल कुमार सिंह बने एडिशनल एसपी कासगंज.

10- चंद्रप्रकाश शुक्ला बने एडिशनल एसपी अमरोहा.

11- कमल किशोर बने डिप्टी कमांडेंट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा.

12-अजय प्रताप सिंह बने डिप्टी कमांडेंट 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ.

13-संजय कुमार चतुर्थ बने एडिशनल एसपी सीबीसीआईडी सेक्टर बरेली.

14-सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी बने डिप्टी कमांडेंट बने 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद.


गौरव बंसवाल सेनानायक 42वीं पीएसी प्रयागराज, मोहम्मद मुस्ताक एसपी रेलवे आगरा और अभिषेक अग्रवाल एएसपी गंगापार प्रयागराज बनाए गए हैं. आदित्य प्रकाश वर्मा को कमाण्डेन्ट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा भेजा गया. इससे पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी तनूजा श्रीवास्तव को अपर पुलिस महानिदेशक लोक शिकायत पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण लखनऊ पद पर तैनात किया गया है. इसी प्रकार 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर जिले से गाजियाबाद जिले में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर तैनात किया गया है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *