महाकुम्भ के पहले ही स्नान के पहले ही दिन यातायात व्यवस्था हुई धड़ाम !

Prayagraj
महाकुम्भ के पहले ही स्नान के पहले ही दिन यातायात व्यवस्था हुई धड़ाम !
पार्किंग स्थलों पर किसी प्रकार के कोई संकेतक नहीं लगे होने से बड़ी समस्या आ रही है क्योंकि वहां पार्क करने के बाद आदमी 10 किलोमीटर पैदल चलकर जाएगा और पार्किंग का नाम भूल गया तो वह भूल जाएगा.
ये प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. अधिकारियों के आपसी तालमेल न होने का दुष्परिणाम आमजन श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है पूरे प्रयागराज में. पार्किंगों की यही हाल है जबकि दूर से ही संकेतक लगाए जाते हैं की पार्किंग फल पार्किंग फल.
Comments