MLA अदिति सिंह के पति का फूंका गया पुतला
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 16 October, 2021 21:41
- 2565

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
MLA अदिति सिंह के पति का फूंका गया पुतला
रायबरेली में कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह के पति व कांग्रेस MLA अंगद सैनी का आज रायबरेली में बीजेपी की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष व सदर से बीजेपी की पूर्व प्रत्याशी रही अनीता श्रीवास्तव ने पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की है। दरअसल लखीमपुर खीरी कांड में कांग्रेस विधायक अंगद सैनी द्वारा पीएम मोदी व योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए थे इस मामले को लेकर अब राजनीति गर्माने शुरू कर दी है।
दरअसल जहाँ एक तरह कांग्रेस से बागी विधायक अदिति सिंह योगी सरकार के गुणगान गा रही है वही उनके पति पंजाब से कनग्रेस से विधायक अंगद सैनी बीजेपी का विरोध कर रहे है उसी सबको लेकर अब राजनीति गर्माने लगी है बीजेपी नेत्री अनीता श्रीवास्तव भी सदर विधानसभा से बीजेपी के टिकट से ही चुनाव लड़ना चाह रही वही अदिति सिंह के बीजेपी में आने की संभानवा से अपना टिकट कटता देख अब बीजेपी नेत्री अनीता श्रीवास्तव विरोध में आकर आह अंगद सैनी का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है।
Comments