थानेदार हो रहे नाकाम, छिनैती, लूट और महिला उत्पीड़न हो रहा खुलेआम।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर : ज़मन अब्बास
दिनांक :19/11/2020
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने क्राइम मीटिंग की। इसमें सभी थाना प्रभारियों को छिनैती, लूट और महिला उत्पीडऩ समेत अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए गए। छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखने और इसे गंभीरता से लेने की बात कही गई। चेतावनी दी गई कि इसमें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारियों से कहा गया कि क्षेत्र में गश्त में और तेजी लाए जाए। बीच-बीच में जांच की जाए कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने कार्य में लापरवाही तो नहीं बरत रहे हैं।
तेज रफ्तार वाली बाइकों पर नजर रखी जाए
अपराध समीक्षा बैठक में तेज रफ्तार बाइकों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। नैनी में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं में ही स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था, जबकि अन्य घटनाओं में तेज रफ्तार बाइकों का ही इस्तेमाल किया गया है। चेन स्नेचरों के पास से बरामद बाइकों का नंबर या तो खरोंच दिया गया था या फिर उस पर नंबर ही नहीं था।
हर रोज वाहनों की जांच के लिए कहा।
दोपहिया और चार पहिया वाहनों की प्रतिदिन जांच के लिए भी सभी थाना प्रभारियों को कहा गया है। क्योंकि कई मामले अब तक ऐसे सामने आ चुके हैं, जिसमें चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल किया गया है। तस्करी के लिए ऐसे वाहनों का बदमाशों ने इस्तेमाल किया है।
घटनाओं के राजफाश में ढिलाई बरतने वालों को फटकार।
क्राइम मीटिंग में घटनाओं का राजफाश न कर पाने वाले थाना प्रभारियों को फटकार भी लगाई गई। चेतावनी दी गई कि जल्द ही लंबित घटनाओं का राजफाश नहीं किया गया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सभी क्षेत्राधिकारियों से भी कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जो भी लंबित वारदातें हो, उसका अनावरण सुनिश्चित कराएं।
Comments