थाना समाधान दिवस में तहसीलदार और एसीपी ने सुनी फरियादियों की शिकायत

PPN NEWS
थाना समाधान दिवस में तहसीलदार और एसीपी ने सुनी फरियादियों की शिकायत
मातहतों को दिए मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस की ओर से एसीपी विजयराज सिंह व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा और राजस्व विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। अधिकारियों ने मातहतों को सप्ताह भर के अंदर प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने अपनी शिकायतें लेकर आए फरियादियों की शिकायतें सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर जाकर निष्पक्ष रूप से जांच कर समाधान कराने के निर्देश दिए। वहीं एसीपी विजयराज सिंह ने कहा कि फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें अगर मामला गंभीर है तो अशांति का माहौल पैदा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। समाधान दिवस में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक गण व राजस्व विभाग के कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे।
Comments