थाना जैतीपुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी

थाना जैतीपुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे लगभग 40 लाख रूपये कीमत की 200 ग्राम चरस सहित मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
शाहजहाँपुर। एस आनन्द पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र , मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियो , वाछित एंव वारंटी, अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम मे संजीव कुमार वाजपेयी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एंव बी0एस0 वीर कुमार क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन मे थाना जैतीपुर पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई।
बुधवार को थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व मे थाना जैतीपुर की पुलिस टीम द्वारा सदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन चैकिंग रात्रि गस्त के दौरान पीरी तिराहे से 70 कदम की दूरी ग्राम पीरी की ओर समय करीब 8.35 पर अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र स्व0 रामसहाय निवासी ग्राम खमरिया थाना गढिया रंगीन जनपद शाहजहाँपुर हाल निवासी ग्राम नगरा थाना गढिया रंगीन जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 200 ग्राम चरस फाईन क्वालिटी बरामद हुयी । जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments