अलकनंदा अपार्टमेंट में महिलाओं ने तीज पर पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

अलकनंदा अपार्टमेंट में महिलाओं ने तीज पर पेश किया रंगारंग कार्यक्रम

PPN NEWS

लखनऊ

अलकनंदा अपार्टमेंट में महिलाओं ने तीज पर पेश किया रंगारंग कार्यक्रम 

यूपी की राजधानी लखनऊ  स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट गोमती नगर एक्सटेंशन में निवास करने वाली महिलाओं ने  गोमती नगर के विराज खंड स्थित होटल कसाया इन लखनऊ में अपना तीज का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

वहीँ इस कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन कर की गयी, जिसके बाद  भगवान गणेश  की वंदना प्रस्तुत की गई  और ढोलक की थाप पर महिलाओं ने कजरी गाई। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम किये जिसमे नृत्य और गायन जिसमे- अमवा महुअवा के झूमे डरिया..तनी ताका न बलम तनि ताका न बलमुआ ओरिया.... आदि गाने भी शामिल रहें 

इसी के साथ ही कई प्रकार के मजेदार गेम्स भी आयोजित किये गएँ जिसमें  उपस्थित अधिकतर लोगो ने भाग लिया और इस अवसर पर खूब आनंद भी उठाया. आपको बता दे कि कजरी  तीज पर सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत करती हैं।

इस  कार्यक्रम के दौरान संगीत भी उत्क्रष्ट श्रेणी का रहा और अमवा महुआ के झूले डरिया आदि कजरी गीतों ने सभी का वास्तव में मन मोह लिया…इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ताओं में श्रीमती रूपाली श्रीवास्तव,श्रीमती नीतू उपाधयाय और श्रीमती रुचि सिंह एवं श्रीमती नीतू उपाध्याय, श्रीमती  सुरेखा   ,प्रियानाथ , मोहिता देवास्कर, श्रीमती रीता मिश्रा ,पिंकी भट्ट सहित श्रीमती स्वाती सिंह आदि महिलाए शामिल रहीं इतना ही नही प्रतिमा जैन ने "तीज क्वीन" का खिताब जीत कर अपने नाम किया इसी के साथ  कार्यक्रम का सफल और  यादगार आयोजन करने में सभी ने अपनी अहम् भूमिका निभाकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *