ट्रैक्टर से कुचलकर साइकिल सवार दो सगी बहनों की मौत, भाई गम्भीर रूप से घायल*

ट्रैक्टर से कुचलकर साइकिल सवार दो सगी बहनों की मौत, भाई गम्भीर रूप से घायल
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फतेहपुर
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सराय भंडरा गाँव में बेकाबू ट्रैक्टर से कुचलकर घर के पास साइकिल सीख रही दो सगी बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकी भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया।
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सराय भंडरा गाँव निवासी रामसुमेर की दो नाबालिग पुत्रियां बिटाना(11) वर्षीय शिवानी (8)वर्षीय व नाबालिग पुत्र शिवम (10)वर्षीय शनिवार दोपहर को अपने घर के बाहर सड़क किनारे साइकिल चलाना सीख रहे थे।
तभी गाँव के बाहर से अन्दर की ओर जा रहे ओवर लोड ईंट लदे ट्रैक्टर ने साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे साइकिल सवार तीनों भाई बहन साइकिल सहित ट्रैक्टर ट्राली के पहियों के बीच मे आ गये।
जिन्हें भागने की फिराक में ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया।
फलस्वरूप दोनो बहनों बिटाना व शिवानी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकी भाई शिवम गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जिस पर स्वजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए गम्भीर रूप से घायल भाई को आनन फानन निजी साधन की सहायता से इलाज के लिये हथगांव पी एच सी भिजवाया जहाँ चिकित्सकों ने घायल की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया। वहाँ से भी डाक्टरों ने घायल को कानपुर हैलट के लिये रिफर कर दिया।
जबकी ट्रैक्टर चालक स्वजनों व पुलिस के पहुंचने से पहले सन्नाटे का फायदा उठा ट्रैक्टर को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ह्रदय विदारक घटना में दो सगी बहनों के जान गंवाने से पूरे गाँव मे मातम का माहौल रहा।
वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर मिलते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया।
समाचार लिखे जाने तक घायल भाई शिवम की भी हालत कानपुर हैलट अस्पताल में लगातार नाजुक बनी हुई थी।
मामले के बावत सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष ने बताया कि म्रतक दोनो बहनों के शवों को पोस्टमार्टम और घायल भाई को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अज्ञात में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जिसकी तलाश जारी है।
Comments