तेज आंधी से गिरे बिजली के खम्भे व पेड़, यातायात हुआ बाधित

तेज आंधी से गिरे बिजली के खम्भे व पेड़, यातायात हुआ बाधित
पी पी एन न्यूज
किशनपुर/फतेहपुर
गुरुवार को दोपहर बाद अचानक आई तेज आँधी व बारिश के प्रकोप से किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गाँव मोड़ के नजदीक खड़ा एक आम का पेड़ बीच सड़क पर गिर गया।
जिससे उपरोक्त सड़क पर यातायात घण्टों बाधित रहा। जो कि पुलिस द्वारा लगभग तीन घण्टों के अथक प्रयास के बाद बहाल हो सका।
इसी दौरान उपरोक्त स्थान के पास ही लगभग 6, 7 खम्भों में खिंची बिजली की हाई टेंशन वायर व ट्रांसफार्मर भी खम्भों समेत गिर गया। जिससे विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।
जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी और अंधेरे में रहना पड़ा।
हलांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
खराब हुई विद्युत लाइनो व टूटे खम्भों को दुरुस्त करने में विभागीय कर्मचारी जुट गये।
लेकिन उनके लाख प्रयासों के बावजूद भी देर रात तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
Comments