स्वच्छता अभियान को मुह चिढ़ा रही पंचायते

स्वच्छता अभियान को मुह चिढ़ा रही पंचायते
मोहनलालगंज , लखनऊ ।
Report- Arif Mansoori
एक ओर सरकार गांवो से लेकर शहरों तक मे स्वच्छता अभियान को लेकर जनता को जागरूक कर रही है वही गांबो में सफाईकर्मी भी नियुक्त है वही ब्लाक मोहन लाल के अन्तर्गत आने वाली दर्जनों पंचायतो में बनी नालिया गन्दगी से चोक होकर उफना रही है और उनसे दुर्गंध तक आ रही है लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर ग्रामीण जनता की शिकायत करने के बावजूद जु तक नही रेंग रही है ।
वही कोरोना काल मे भी पंचायते गन्दगी से पटी पड़ी है और कूड़े कचरे के ढेर सड़को पर चोक नालियों से उफनकर बह रहा गंदा पानी लोगो का मुह चिढ़ा रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण सरकार की किरकिरी हो रही है । बानगी के तौर पर पेश है रामपुर जमुनी के ग्रामीण जनता की जुबानी -- ग्रामीणों के गांव की गलियों में जगह जगह कूड़े कचरे के ढेर लगे है चोक नालियों का नदबुदार गंदा पानी सड़को पर बह रहा है।
स्व्च्छता के नाम पर अभियान तो चलाये जाते है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर बया कर रही है, मसलन पंचायत के सचिव से लेकर प्रधान तक व वीडियो से लेकर अन्य आला अधिकारी पंचायत की जनता की शिकायत पर गौर नही करते लिहाजा इस पंचायत में गन्दगी स्व्च्छता अभियान का मुह चिढ़ा रही है जिससे जिम्मेदारों की इस घोर लापरवाही को लेकर पंचायत की जनता में खाशा रोष ब्याप्त है और पंचायत की चोक नालियों से उठती दुर्गंध जिम्मेदारों का मुह चिढ़ा रही है।
पंचायत की जनता में मच्छर जनित डेंगू जैसी प्राण घातक महामारी फैलने की आशंका ब्यक्त की है। बस इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य पंचायतो के भला साफ सफाई को लेकर कैसे हालात होंगे ग्रामीणों के मुताबिक सफाईकर्मी सिर्फ प्रधान के घर के आस पास साफ सफाई कर चलते बनता है वही पंचायत में बने सरकारी भवनों से लेकर पंचायत के मजरों सहित रामपुर जमुनी में गन्दगी ने अपना चारो ओर साम्राज्य कायम कर लिया है और जनता जिम्मेदारों के दफ्तरों की चौखटों पर पहुच लिखित शिकायती पत्र देकर व मौखिक बताकर परेशान हाल हो चुकी है लेकिन जनता का पुरसाहाल लेने की फुरसत किसी अधिकारी को नही मिली और ग्रामीणों को महज अब तक कोरा आस्वाशन ही मयस्सर हो सका है ।
Comments