डिप्रेशन के चलते टावर के 18 मंजिल से युवक ने कूदकर आत्महत्या की

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report- Vikram Pandey
डिप्रेशन के चलते टावर के 18 मंजिल से युवक ने कूदकर आत्महत्या की
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनी ऊंची ऊंची इमारते सुसाइड पॉइंट बन गई है, लगातार इन इमारतों से लोग कूदकर सुसाइड कर रहे है. बिसरख कोतवाली क्षेत्र की चेरी काउंटी सोसायटी में एक युवक ने टावर की 18 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। प्राम्भिक जाँच से पता चला कि 30 वर्षीय मयंक मित्तल युवक ने अपने पिता की बीमारियों के करन डिप्रेशन में था। इसी वजह से उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार खुदकुशी करने का सिलसिला जारी है आए दिन सोसायटी में रहने वाले लोग किसी ना किसी कारण ऊंची मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चेरी काउंटी सोसाइटी में 20 मंजिल से गिरने से हुई युवक की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते पुलिसकर्मी। यह हादसा आज सुबह हुआ सुबह एक युवक ने डिप्रेशन के चलते टावर के 18 मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
एसीपी-2 योगेंद्र सिंह ने बताया, कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने टावर कि 18वी मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसीपी-2 ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 30 वर्षीय मयंक मित्तल पिछले 14 दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था उसके पिता कि अभी हाल ही में बीमारी के चलते निधन हो गया था परिवार के लोगों का कहना है कि देर रात परिवार के सभी सदस्य आपस में बात कर रहे थे खाना खाकर सभी लोग अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। सुबह गार्ड ने सूचना आ कर दी कि उनके बेटे ने 18 मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल परिवार की तरफ से कोई तहरीर शिकायत नहीं मिली है पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments