आधार कार्ड बनवाने डाकघर में उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ी धज्जियां हुई धक्का मुक्की

PPN NEWS
01/09/2020
ब्यूरो.. जितेंद्र कुमार वर्मा
आधार कार्ड बनवाने डाकघर में उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ी धज्जियां हुई धक्का मुक्की
दिलीपपुर/प्रतापगढ़
सरकारी योजनाओ में आधार कार्ड अनिवार्य किए जाने और लॉक डाउन में आधार कार्ड बनाने व संशोधन का कार्य ठप होने के कारण आज दिलीपपुर बाज़ार स्थित डाकघर में महिलाओं पुरुषों व बच्चो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । इस दौरान धक्का मुक्की और हंगामा हुआ लोगो ने न तो मास्क लगाया था और न ही दो गज की दूरी का पालन कर रहे थे ।डाकघर के अधिकारियों के अचानक से उमड़ी भीड़ देख कर हांथ पांव फूल गए उन्होंने आधार कार्ड का काउंटर बन्द करके लोगो में फॉर्म वितरित कर उनको अगले दिन आने की बात कही । आधार कार्ड बनवाने आए लोगो ने कहा कि राशन कार्ड पेंशन बैंक खाता आदि में आधार कार्ड ज़रूरी दस्तावेज होने के कारण मज़बूरी में आधार कार्ड बनवाने व गलती संशोधन कराने आना पड़ रहा है आधार कार्ड डाकघर में ही बनने के कारण बहुत परेशानी उठानी पड़ती है इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।
Comments