भूख से तड़प रहे परिवार को सिपाही अमरनाथ यादव ने भोजन कराया । 

भूख से तड़प रहे परिवार को सिपाही अमरनाथ यादव ने भोजन कराया । 

Prakash Prabhaw News

 

भूख से तड़प रहे परिवार को सिपाही अमरनाथ यादव ने भोजन कराया । 

 

मोहनलालगंज। लखनऊ मोहनलालगंज भूख से तड़प रहे  परिवार को पुलिस ने राशन सहित अन्य  सामग्री परिवार को दिलवाया ।


बीते मंगलवार की रात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 8:00 बजे पूरा देश लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी थी उसके 24 घंटे बाद ही राजधानी लखनऊ से अजीबोगरीब तस्वीरें सामने आने लगी जो हर दिल को चोट करनी वाली थी रोज कमाने खाने वाले मजदूरों और उनके परिवारों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया भूख से तड़पते बच्चे मां बाप से खाना मांग रहे थे हालात से मजबूर मां बाप आखिर करे तो क्या करें जाएं तो कहां जाएं 
ऐसे में उन परिवार वालों के लिए मसीहा बनकर लखनऊ पुलिस लोगों की मदद करती दिखी  । 
ऐसा ही एक मामला शनिवार को मोहनलालगंज क्षेत्र में देखने को मिला बिहार के रहने वाले मोहम्मद चांद कई वर्षों से बहादुर खेड़ा बंगाली ढाबा के पास एंटीनेटर रिपेयरिंग की दुकान खोल रखी है मोहम्मद चांद ने बताया कि एक बेटा व तीन बेटियों और पत्नी के साथ कई वर्षों से रह रहे हैं इसी दुकान से परिवार का पेट पालते हैं अचानक लॉक डाउन से परिवार 2 जून रोटी के लिए मोहताज हो गया दुकान बंदी के वजह से राशन और खाने-पीने का सामान नहीं था पैसे के अभाव में खरीदने में असमर्थ था वही 3 दिन से भूखे परिवार की मदद को आगे आए  भागू खेड़ा चौकी पर तैनात सिपाही अमर नाथ यादव ने मोहम्मद चांद को राशन सहित कुछ जरूरी सामग्री दिलवाया राशन पाकर चांद ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया साथ ही कहा हमारे परिवार के लिए पुलिस संकट मोचन बनकर बातचीत के दौरान सिपाही अमर नाथ यादव   ने बताया कि हमारा  प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए अगर ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तत्काल उनकी मदद के हरसंभव प्रयास किये जाते हैं। वहीं दूसरी ओर न्यू जेल रोड इंद्रजीत खेड़ा पेट्रोल पंप के मैनेजर धीरेंद्र तिवारी ने एक दर्जन लोग पैदल जा रहे हैं पेट्रोल पंप मैनेजर के  पूछने पर  हरियाणा से बिहार जाने की बात कही  और उन्हें आपबीती बताई साधन ना होने का हवाला दिया तो उन सभी को अपने पेट्रोल पंप परिसर में भोजन कराया और उनकी हर संभव मदद किया, जिससे भोजन पाकर उनके चेहरे खिल उठे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *