महिला सिपाही को लेकर व्हाट्सएप पर की अभद्र पोस्ट, छह सिपाही लाइन हाजिर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
पीलीभीत न्यूज
महिला सिपाही को लेकर व्हाट्सएप पर की अभद्र पोस्ट, छह सिपाही लाइन हाजिर
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
पीलीभीत। अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस विभाग ने मिशन शक्ति के तहत थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की थी। महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन का पाठ पढ़ाया था, मगर खुद सिपाहियों ने ही अफसरों के पढ़ाए गए पाठ पर पानी फेर दिया। थाना बिलसंडा के सिपाहियों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर एक महिला सिपाही के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने छह सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ बीसलपुर को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है।
बिलसंडा थाने में तैनात कुछ सिपाहियों ने व्हाट्सएप पर अपना ग्रुप बना लिया था। दो दिन पहले कुछ सिपाहियों ने इस ग्रुप पर एक महिला सिपाही पर फब्तियां कसते हुए अभद्र टिप्पणी कर दी थी। जिस महिला सिपाही पर अभद्र टिप्पणी की गई, वह भी इस ग्रुप में शामिल थी। टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए महिला सिपाही ने प्रकरण की शिकायत इंस्पेक्टर बिलसंडा विरजाराम से की। मामला सिपाहियों से जुड़ा होने पर इंस्पेक्टर ने आननफानन में अधिकारियों को बताया। एसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टिप्पणी करने वाले सभी छह सिपाहियों रवि तंवर, अर्चिन तोमर, रजत कुमार, सचिन कुमार, चेतन कुमार, उमंग गुप्ता को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ बीसलपुर लल्लन सिंह से प्रकरण की सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट मांगी। एसपी का निर्देश मिलते ही देर शाम सीओ थाना बिलसंडा पहुंचे और जांच शुरू कर दी। बिलसंडा थाना स्टाफ और संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े पुलिसकर्मियों से बातचीत की। ग्रुप पर की गई पोस्ट को भी देखा। करीब एक घंटे तक थाने में पड़ताल करने के बाद सीओ निकल गए। मामला पुलिस विभाग में खासा चर्चा का विषय बना है।
क्या कहते हैं एसपी
सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने का मामला संज्ञान में आया था। बिलसंडा थाने के छह सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। सीओ बीसलपुर को जांच दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - जयप्रकाश, एसपी
Comments