शहर के लिल्स बगिया स्कूल में पी जी से यू के जी तक का परीक्षा परिणाम किया गया वितरण*

शहर के लिल्स बगिया स्कूल में पी जी से यू के जी तक का परीक्षा परिणाम किया गया वितरण*

*शहर के लिल्स बगिया स्कूल में पी जी से यू के जी तक का परीक्षा परिणाम किया गया वितरण*


पी पी एन न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)


फ़तेहपुर।

शहर के लिल्स बगिया स्कूल में शनिवार को एल के जी से यू के जी तक का परीक्षा परिणाम पत्र वितरित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिवाजी इण्टर कॉलेज की मैनेजर रजनी सिंह एवं लिल्स बगिया स्कूल की मैनेजर मिस नेहा सिंह शामिल हुईं।

जिन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया।

 जिसमें कक्षा पी जी से अस्तित्व त्रिपाठी, ईशानी सिंह, ग्रीष्म वर्षा, राजवीर सिंह ने प्रथम व रुद्रान्सी सिंह ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं एल के जी से अनमोल सोनकर, आदेश राज व अविका सिंह, अग्रिमा सचान व अथर्व पटेल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने किया।

जिन्होंने कार्यक्रम के समापन के बाद आगन्तुकों समेत विद्यालय स्टॉफ कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर समस्त विद्यालयी स्टॉफ मौजूद रहा।


पी पी एन न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)


फ़तेहपुर।

शहर के लिल्स बगिया स्कूल में शनिवार को एल के जी से यू के जी तक का परीक्षा परिणाम पत्र वितरित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिवाजी इण्टर कॉलेज की मैनेजर रजनी सिंह एवं लिल्स बगिया स्कूल की मैनेजर मिस नेहा सिंह शामिल हुईं।

जिन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया।

 जिसमें कक्षा पी जी से अस्तित्व त्रिपाठी, ईशानी सिंह, ग्रीष्म वर्षा, राजवीर सिंह ने प्रथम व रुद्रान्सी सिंह ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं एल के जी से अनमोल सोनकर, आदेश राज व अविका सिंह, अग्रिमा सचान व अथर्व पटेल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने किया।

जिन्होंने कार्यक्रम के समापन के बाद आगन्तुकों समेत विद्यालय स्टॉफ कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर समस्त विद्यालयी स्टॉफ मौजूद रहा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *