कल से इनके लिए बदल जाएगा स्कूल का समय

PPN NEWS
लखनऊ
समूचे उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ जनपद के सभी स्कूलों का समय बदलने का निर्णय लिया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोला जाएगा.
जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने के लिए निर्देश दे दिए हैं.
आपको बताते चले कि जारी नोटिस में सूचना दी है कि अध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, यूपी के पत्र में शीतलहर के कारण विद्यालय पहुंचने में हो रही कठिनाई को ध्यान में रखते 21 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक किए जाने का अनुरोध किया गया है.
नोटिस में आगे लिखा है, अत्यधिक शीतलहर के चलते जनपद में चल रहे कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी परिषदीय/ सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त, सभी बोर्ड के विद्यालय का समय 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बदला जाता है.
साथ ही, इस आदेश का कढ़ाई से अनुपालन करने के लिए कहा गया है. विद्यालय प्रंबंधन, अभिभावक एवं छात्र/ छात्राओं द्वारा इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेब वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक करने के लिए कहा है.
Comments