स्वास्थ्य परीक्षण में कैदियों में हाइड्रोसिल, हार्निया आदि बीमारियां पता चली

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा
स्वास्थ्य परीक्षण में कैदियों में हाइड्रोसिल, हार्निया आदि बीमारियां पता चली
आदर्श कारागार के करीब 350 कैदियों की जांच हुई
आर्दश कारागार में बुधवार को कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण में बुखार, जुकाम के अलावा हाइड्रोसिल, हार्निया, बावासीर के साथ ब्लड प्रेशर और डायबिटीज आदि की पुष्टि हुई। इन कैदियों का उपचार शुरू हो गया है।
ऑपरेशन वाले बंदियों को बलरामपुर अस्पताल भेजा जाएगा। डीजी जेल आनंद कुमार ने प्रदेश की सभी जेलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिये हैं।
गोसाईंगज स्थित आदर्श जेल में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में डॉ. हेमंत कुमार और फार्मासिस्ट केसरी नंदन के नेतृत्व में बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने कैदियों की स्क्रीनिंग की। करीब 350 कैदियों में सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आंख, पेट, हाइड्रोसिल आदि का परीक्षण किया गया।
इसमें करीब दर्जन भर बन्दियों में ब्लड प्रेशर, हाइड्रोसिल, पथरी, हर्निया, आंख और बवासीर की बीमारी मिली।
विशेषज्ञों ने करीब आधा दर्जन कैदियों के ऑपरेशन की जरूरत बताई है। इस मौके पर प्रभारी अधीक्षक सीपी त्रिपाठी समेत दूसरे अधिकारी और जेलकर्मी मौजूद रहे।
Comments