संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के साथ पुलिस ने किया पैदल गस्त

संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के साथ पुलिस ने किया पैदल गस्त
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बिन्दकी/ फतेहपुर
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में बिन्दकी कोतवाल ने नगर के विभिन्न मार्गो में पैदल गस्त करते हुए जहां नगर वासियों को सुरक्षा का एहसास कराया l
वहीं लोगों को इस बात का भी भरोसा दिलाया कि अराजक तत्व अब जेल की सलाखों के पीछे होंगे और समाज में वैमनुष्यता, अराजकता फैलाने वाले जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे l इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं संदिग्ध दिखने वाले वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग भी की गई l
इस दौरान कई वाहनों के चालान भी काटे गए l कोतवाली प्रभारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को नगर में रुकने नहीं दिया जाएगा और अगर कहीं से भी अराजकता फैलाने वाले लोगों की सूचना प्राप्त होती है तो उन पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगीl
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाली चौकी प्रभारियों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह अपराधियों से कड़ाई से पेश आवे और जो लोग क्षेत्र में भय, दहशत एवं अराजकता फैलाने का काम करते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करें और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजें l उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में गस्ती बढ़ा दी गई है l
वहीं अपराधियों को चिन्हित करने का काम भी तेजी से जारी है l उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी अपराधी नहीं रह पाएगा l इस मौके पर कोतवाली का भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा l
Comments