सीतापुर : ग्राम प्रधान सिरौली के द्वारा कराया गया बैंक के सामने रास्ते पर मरम्मत कार्य।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ग्राम प्रधान सिरौली के द्वारा कराया गया बैंक के सामने रास्ते पर मरम्मत कार्य।
महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत सिरौली के ग्राम प्रधान सुशील कुमार वर्मा के द्वारा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सिरौली भेथरा माधव महमूदाबाद सीतापुर के सामने से गुजरने वाली मेन रोड सिधौली वाया महमूदाबाद पर से बैंक के गेट के सामने से होकर गुजरने वाली रोड नीची होने के कारण आये दिन वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर नीचे गिर जाते थे।
जिन्हें देखते हुए ग्राम प्रधान वर्मा ने अपनी तरफ से लेवरो के माध्यम से रोड जहां पर नीची थी।वहां पर पक्की ईटा को तोड़वाकर रोड के बराबर करवाया।
जिससे रोड पर निकलने वाले राहगीरो की समस्याये कम हो जायेगी।और रोड के ऊपर व नीचे गाड़ी को उतारने व चढ़ाने में गाड़ी चालको की दिक्कत कम पड़े। और ग्राम प्रधान ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि सिरौली चौराहे पर कोई हादसा न होने पाये। इस लिए हमने यह कार्य करने का कदम उठाया है। जिससे क्षेत्रीय लोगो ने इस कार्य को देखकर ग्राम प्रधान के कार्य को एक सरहानीय कार्य बताया है।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments