संसद में पेश होने वाले इस बिल पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि

संसद में पेश होने वाले इस बिल पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि

प्रकश प्रभाव न्यूज़ 


संसद का मानसून सत्र अब अपने अंतिम दिनों में चल रहा है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इस बार के सत्र में कोई ऐसा दिन नहीं रहा होगा, जब कार्यवाही बाधित ना हुई हो। संसद में सोमवार को पेश  संविधान संशोधन बिल का बीएसपी ने समर्थन किया। इस बिल के समर्थन में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि 

1. ओबीसी वर्ग बहुजन समाज का अभिन्न अंग है, जिसके हित व कल्याण के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में धारा 340 की व्यवस्था की व उसपर सही से अमल नहीं होने पर देश के प्रथम कानून मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था। बीएसपी भी वैसे ही इन वर्गों के लिए जी-जान से समर्पित।


2. इसी सोच के तहत राज्य सरकारों द्वारा ओबीसी की पहचान करने व इनकी सूची बनाने सम्बन्धी संसद में आज पेश  संविधान संशोधन बिल का बीएसपी समर्थन करती है, किन्तु केन्द्र केवल खानापूर्ति न करे बल्कि सरकारी नौकरियों में ओबीसी के वर्षों से खाली पदों को भरने का ठोस काम भी करे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *