सांसद कौशांबी के सहयोगी ने हैंडपंप लगवाने की मांग करने वाले युवक को भद्दी -भद्दी गालियों के साथ ही घर में घुसकर मारने की फोन पर दी धमकी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 30 August, 2020 17:58
- 1707

प्रतापगढ़
30. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
सांसद कौशांबी के सहयोगी ने हैंडपंप लगवाने की मांग करने वाले युवक को भद्दी -भद्दी गालियों के साथ ही घर में घुसकर मारने की फोन पर दी धमकी
सांसद कौशांबी विनोद सोनकर के रिश्तेदार एवं कुण्डा विधान सभा का काम देख रहे उनके सहयोगी ने हैंडपंप लगवाने की बात पर प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के जाखामई निवासी एक युवक को फोन पर दिया मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां और गांव में आकर, घर में घुसकर मारने की दी धमकी।
जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। भाजपा के रामराज्य में अब कोई सुरक्षित नहीं lयुवक की गलती सिर्फ़ इतनी थी कि वह उनके द्वारा किए गये बिरादरीवाद में गांव के अन्दर कई स्वजातीय लोगों के दरवाजे हैंडपंप लगवा दिया गया परन्तु उक्त युवक से बताया कि दो साल के लिए शासन द्वारा हैंडपंप लगाने पर रोक लगा दी गयी है।इसी बात को उक्त युवक ने उनसे कह दिया कि बिरादरी के लिए रोक नहीं थी और मेरे लिए अब रोक लग गयी है।
इसी से भन्नाए भाजपा सांसद के सहयोगी ने उक्त युवक को जमकर गालियों से नवाजा जिससे क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Comments