अकबरी बेगम काॅलेज ऑफ एजूकेशन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया।

लखनऊ। देवा रोड स्थित अकबरी बेगम काॅलेज ऑफ एजुकेषन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमो से अवगत कराना था ,क्याकि सड़क सुरक्षा के नियम बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमें सुरक्षित यात्रा करने में मदद करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रियंका सिंह राठौर एवं विषिष्ट अतिथि दीपिका सिंह ने छात्र/छात्राओ को सड़क सुरक्षा सम्बंधी उपयोगी जानकारियाँ साझा की। मुख्य अतिथि ने छात्र/छात्राओ को शपथ ग्रहण करा कर सड़क सुरक्षा सम्बंधी नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने पोस्टर बनाकर, रैली निकालकर एवं हेलमेट एंव सीट बेल्ट न लगाने वाले राहगीरो को रोककर पुष्प देते हुऐ उनसे सड़क सुरक्षा सम्बंधी नियमो का पालन करने को कहा।
Comments