दूसरे थाना क्षेत्र में जुआ पकड़ने गए सिपाहियों का हुआ स्थानांतरण

Prakash Prabhaw
पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
दूसरे थाना क्षेत्र में जुआ पकड़ने गए सिपाहियों का हुआ स्थानांतरण
पीलीभीत।बिना अफसरों को सूचना दिए दूसरे थाना क्षेत्र में दबिश देने जुए के अड्डे पर पहुंचे कांस्टेबलों का एसपी ने स्थानांतरण कर दिया है। सिपाहियों के खिलाफ सीओ सिटी को प्रारंभिक जांच भी सौंपी गई है। एसपी के मुताबिक प्रारंभिक जांच के बाद सिपाहियों के खिलाफ विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। इनमें से एक सिपाही पर दूसरे थाना क्षेत्र में छापामारी करने, जबिक दूसरे पर बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिए जुए के अड्डे पर छापा मारने का आरोप है। यही नहीं वहां से बरामद रकम दोनों ने खुद अपने पास ही रख ली।
विगत दिन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला डालचंद में कब्रिस्तान के समीप खाली पड़ी जगह पर जुए के अड्डे पर चार पुलिसकर्मियों ने दबिश दी थी। इस अड्डे पर थाना कोतवाली में तैनात एक सिपाही अपने तीन साथी सिपाहियों के साथ पहुंचा था। इनमें से दो सिपाही सुनगढ़ी थाने के थे। चारों सिपाहियों ने जुआ खेल रहे लोगों को पकड़कर तलाशी में मिले करीब 40 हजार रुपये लेकर पुलिसकर्मी वापस आ गए थे।
एसपी ने सीओ सिटी और कोतवाल से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। एसपी के आदेश पर सीओ सिटी और कोतवाल ने जांच शुरू की तो असल मामला उजागर हो गया।
एसपी ने कोतवाली में तैनात कांस्टेबल दुष्यंत कुमार को बिलसंडा थाने स्थानांतरित कर दिया। छापा मारने गए थाना सुनगढ़ी में तैनात सिपाही सौरभ बालियान को थाना सेहरामऊ उत्तरी भेज दिया गया। दोनों सिपाहियों पर जुए पर दबिश देने का आरोप है।
थाना सुनगढ़ी में तैनात विकास कुमार को दियोरिया कलां, कंप्यूटर ऑपरेटर इजराइल को थाना बिलसंडा से थाना हजारा, शिवम सिंह को थाना हजारा से थाना बिलसंडा, पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल तहसीन सिंह को कंप्यूटर ऑपरेटर थाना बरखेड़ा तैनात किया गया है।
एसपी जयप्रकाश ने बताया कि दबिश देने वाले सिपाहियों की प्रारंभिक जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
Comments