सीपीएस में विदाई समारोह के साथ किया गया मेधावियों का सम्मान*

*सीपीएस में विदाई समारोह के साथ किया गया मेधावियों का सम्मान*
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
हर मिलन का अंजाम जुदाई क्योंं, इस वाक्य के साथ नम आंखों से चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल फतेहपुर के तत्वाधान में प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव व संजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में मेधावी कक्षा 10 के छात्र - छात्राओं का सम्मान करने के उपरांत कक्षा 12 के बच्चों को विदाई के साथ मुख्य अतिथियों का बैज लगाकर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
गुरुवार को उक्त विद्यालय में निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव, बिंदकी के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी, विद्यालय के 2019 व 20 के कक्षा 10 के मेधावी हिमांशी वर्मा, अनन्या शुक्ला को ओंकार स्कालरशिप सम्मान से सम्मानित करते हुए 11- 11 हजार का चेक पुरुस्कार के रूप में प्रदान करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, विदाई गीतों से सभी को भावभीहीन कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रेखा श्रीवास्तव, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सूबेदार रामशरण अवस्थी, सदानंद मिश्रा, सुशील तिवारी, नायब सूबेदार हीरामणि तिवारी, हवलदार अरविंद कुमार ने पुरुस्कार प्राप्त करने वाले मेधावियों को बधाई देते हुए आगे उन्नति पथ पर अग्रसर होने की कामना की तथा कक्षा 12 के बच्चों को नम आंखों से विदाई दी गई। कक्षा 11 के अभिषेक एवम् गालिया जमाल ने मंच का संचालन किया और मौके पर समस्त शिक्षकगण व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments