सोना तस्करी करके ऐसे ला रहा था कि जैसे हो कभी पकड़ा नहीं जाएगा

Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
16.03.2021
अडानी एयरपोर्ट पर दो तस्कर पकड़े गए
उत्तर प्रदेश में लखनऊ में अडानी एयरपोर्ट पर आज एक बार फिर से एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से दो तस्कर पकड़े गए।
दो अलग-अलग तस्करों ने अपनी चला कि का भरपूर फायदा उठाते हुए एयरपोर्ट कर्मियों की आंखों में धूल झोंकने की बहुत कोशिश की लेकिन एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की निगाहों से तस्कर बच नहीं पाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबई से फ्लाइट संख्या IX 1194 से यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे उनमें से वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को दो संदिग्ध यात्री लगे। उन दोनों यात्रियों के हाव भाव देखकर सुरक्षाकर्मियों ने जब उनसे पूछताछ शुरू की तब यात्री घबरा गए।
एक यात्री ने चांदी के साथ मिश्रित सोने को बीडिंग के रूप में ढालकर ट्रॉली बैग में छुपा कर एवं सोने को रेडियम पॉलिश के साथ बेलना का रूप में डालकर छुपाया था तो वही दूसरे यात्री से जब पूछताछ की गई तो सुरक्षाकर्मियों को मिक्सर ग्राइंडर की मोटर में छुपा कर रखा हुआ सोना मिला।
दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे 2 यात्रियों के पास मिला 949 ग्राम सोना और 353 ग्राम चांदी ।
बरामद सोने और चांदी की कुल कीमत 45 लाख 17 हज़ार 8 सौ 34 रूपये ।
अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर दो यात्री को गिरफ़्तार कर लिया है।
Comments