कैंसर पीड़िता को थाने समेत तहसील दिवस में गुहार के बाद भी नही मिला था न्याय

कैंसर पीड़िता को थाने समेत तहसील दिवस में गुहार के बाद भी  नही मिला था न्याय

एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियो की शिकायतें

(निगोहां थाने में आयोजित समाधान दिवस में एसपी देहात से गुहार के बाद कैसर पीड़िता का मकान कब्जाने वाले आरोपी देवर पर दर्ज हुआ मुकदमा)


(कैंसर पीड़िता को थाने समेत तहसील दिवस में गुहार के बाद भी  नही मिला था न्याय)


मोहनलालगंज


शशांक मिश्रा


मोहनलालगंज।निगोहां थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में लखनऊ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ह्रदेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी समेत राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कुमार से विधवा महिला गिल्ला निवासी कांटा करौदी ने लिखित शिकायत करते हुये बताया पति व बेटे की मौत हो चुकी है,वो कैंसर बीमारी से ग्रसित है ओर इलाज के लिये अपने मायके में रही है,6जून को वो अपनी ससुराल कांटा करौदी पहुंची तो देखा उसके देवर विजयी ने ताला तोड़कर उसमें रखे जेवर,बर्तन समेत जरुरी सामान गायब कर मकान में जबरन भूसा लगाकर कब्जा कर लिया,उसने देवर से विरोध जताया तो जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया।पीड़िता ने आरोप लगाया जिसके बाद उसने निगोहां थाने समेत तहसील दिवस में शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही के साथ ही मकान वापस दिलाये जाने की मांग की।लेकिन पुलिस व तहसील प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की।एसपी ह्रदेश कुमार ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित निस्तारण के लिये दूसरे पक्ष को मौके पर बुलाया तो उसने कब्जा किये जाने की बात कबूली।जिसके बाद एसपी ने पुलिस को फटकार लगाते हुये आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश।तब जाकर पुलिस ने आरोपी देवर के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया।वही उतरावां मजरा मठ निवासी बद्री सिहं ने शिकायती पत्र देते हुये बताया उसकी जमीन जबरन पड़ोसी कब्जा कर रहे है विरोध पर फर्जी मुकदमें में फंसाने व मारपीट की कोशिश करते है,जब कि पूर्व में थाने पर फैसले के बाद उसने अपनी जमीन पर निर्माण शुरू किया तो दूसरे पक्ष ने पुलिस बुलाकर उसे बंद करा दिया।एसपी ने मामले में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये।


आरोपी देवर ने कार्यवाही से बचने के लिये न्यायालय में वाद किया दायर....

कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में आकर दिन प्रतिदिन जीवन- मौत से संघर्ष कर रही विधवा गिल्ला की कहानी भी दुखो से भरी है,पति व बेटे की मौत हो चुकी है,कैसर के इलाज के लिये लाखो रूपये की जरूरत है,ससुराल में स्थित पति का मकान व कृषि योग्य जमीन देवर विजयी ने जबरन कब्जा कर ली है,पुलिस व तहसील अफसरो से मकान व जमीन छुड़ाने की गुहार भी बेकार गयी। मदद की आस वो जिस भी चौखट पर पहुंची तो न्यायालय में मामला विचाराधीन होने की बात कहकर उसे बैरंग लौटा दिया गया।कैंसर पीड़िता की दुख भरी दास्तान जिसने भी सुनी आंखे नम हो गयी ,लेकिन पुलिस व तहसील अफसरो का दिल तब भी नही पसीजा,जिसके बाद पीड़िता थाने से मायूष होकर वापस लौट गयी।पीड़िता गिल्ला ने कहा अन्तिम समय में उसे अपने पति का घर भी देखने को नही मिलेगा‌।लेकिन उसका घर व जमीन हड़पने वाले कभी सुखी नही रहेगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *