सेल्समैन को ईट पत्थर से किया घायल ,सूचना के घंटों बाद भी नहीं पहुँची पुलिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 18 September, 2020 15:46
- 1909

प्रतापगढ
18.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सेल्समैन को ईट पत्थर से किया घायल, सूचना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़ैया डीह बाजार में मोबाइल देने आए सेल्समैन को पीटकर घायल कर दिया गया। घायल की सूचना के बाद भी घंटो पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी नजर आई। कंधई थाना क्षेत्र के लौवार गांव निवासी कौशलेंद्र प्रताप सिंह डेल्ही बेरी कंपनी में सेल्समैन का काम करता है ।
इस कंपनी के माध्यम से उड़ैया डीह गांव के रहने वाले प्रेम सरोज ने एक मोबाइल मंगाया था । आरोप है कि जब कौशलेंद्र प्रेम से बात किया तो वह उसे जगह-जगह बुलाता रहा और खुद नहीं आ रहा था।
जिससे थक हार कर कौशलेंद्र सामान की डिलीवरी देने गडवारा बाजार चला गया ।
वहां से लौटने के बाद जब उसने प्रेम से संपर्क किया तो आरोप है कि प्रेम सरोज अपने साथियों के साथ उड़ैयाडीह बाईपास पर आया जहां पर उसकी ईट पत्थर से पिटाई कर दी। इससे सेल्समैन का सर फट गया यह घटना दिन में 2:30 बजे की बताई जा रही है।
घायल का आरोप है कि सूचना के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है जिसको लेकर घायल खासा आक्रोशित भी नजर आया।
Comments