स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लासेस के दौरान स्कूल ड्रेस पहनना नहीं है जरूरी : जिला विद्यालय निरीक्षक

स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लासेस के दौरान स्कूल ड्रेस पहनना नहीं है जरूरी :  जिला विद्यालय निरीक्षक

prakash prabhaw 
नोयडा 
रेिपोर्ट : विक्रम पांडेय 

स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लासेस के दौरान स्कूल ड्रेस पहनना नहीं है जरूरी :  जिला विद्यालय निरीक्षक

अभिभावक के ऊपर ड्रेस खरीदने का दबाव बनाने वाले प्राइवेट स्कूल के खिलाफ कार्यवाही होगी 

गौतम बुद्ध नगर में प्राइवेट स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बच्चों को स्कूल ड्रेस अनिवार्य बता कर कुछ प्राइवेट स्कूल बच्चों के परिजनों पर ड्रेस खरीदने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर परिजनों द्वारा आपत्ति भी जताई। वही प्राइवेट स्कूलों के इस मनमानी को लेकर परिजनों ने जिले के आलाधिकारी से भी शिकायत कि थी। जिला विद्यालय निरीक्षक  डॉ धर्मवीर  सिंह ने स्पष्ट किया है किसी भी प्राइवेट स्कूल को बच्चों की होने वाली ऑनलाइन क्लासेज के दौरान ड्रेस पहनना अनिवार्य नहीं है। दबाव बनाने पर  प्राइवेट स्कूल संस्थान  पर होगी कार्यवाही। 

जहां इसको कोविड काल के दौरान कई बच्चों के परिजनों के नौकरी चली गई बेरोजगार हो गए, और कुछ लोग इस महामारी में बेघर तक हो गए वह ऐसे समय में भी प्राइवेट संस्थान नए नए तरीके से  अभिभावकों से रुपए कमाने की तरकीब लगाने में लगे हैं। उसी तरकीब के तहत कुछ प्राइवेट स्कूल संस्थान अब बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरू होने से पहले ही अभिवाहको को पर स्कूल ड्रेस खरीदने का दबाव बनाने लगे हैं। वही इस मामले का जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान लिया है और कहा है कि बच्चो को ऑनलाइन क्लासेज में स्कूल ड्रेस पहनना नहीं है जरूरी,दबाव बनाने पर  प्राइवेट स्कूल संस्थान  पर होगी कार्यवाही।

जिला विद्यालय निरीक्षक  का कहना है कि प्राइवेट किसी भी स्कूल को बच्चों की होने वाली ऑनलाइन क्लासेज के दौरान ड्रेस पहनना अनिवार्य नहीं है। अगर स्कूल संस्थान द्वारा बच्चे के अभिभावकों पर स्कूल से ड्रेस खरीदने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है तो वह गलत है। डॉ धर्मवीर सिंह ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय से किसी भी प्रकार का कोई ऐसा आदेश जारी नहीं किया गया है जिसमें ऑनलाइन क्लासेज के दौरान ड्रेस पहनना आने वाले हो। यह अभिभावक की अपनी स्वयं इच्छा है कि वह बच्चों के लिए ड्रेस खरीदना चाहता है या नहीं। 

वही जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी प्राइवेट स्कूलों को बता दिया गया है कि किसी भी अभिभावक के ऊपर ड्रेस खरीदने को लेकर दबाव नहीं बनाया जाए। अगर किसी स्कूल की  शिकायत मिलेगी तो उस प्राइवेट स्कूल के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *